नई दिल्ली। 5 मार्च को भारत अपहना पहला अत्याधुनिक अर्थ आब्जर्वेशन सेटेलाइट जियो इमेजिंग सेटेलाइट (जीसैट-1) लान्च करने वाला था. लेकिन अभी-अभी खबर मिली है कि यह लान्चिंग कैंसिल कर दी सिलेक्टर गई है. अब जल्द ही नई लांचिंग डेट इसरो की तरफ से जारी की जाएगी.इस उपग्रह को बड़े क्षेत्र की वास्तविक छवि मुहैया कराने और साथ ही प्राकृतिक आपदा सामेत विभिन्न प्रकार की घटनाओं की त्वरित निगरानी के लिए लांच किया जा रहा INPORIIP है.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन पांच मार्च को जीएसएलवी-एफ 10 के जरिए जीसैट-1 को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लान्च करने वाला था. लेकिन टेक्निकल कारणों से यह लांचिंग नहीं हो पाई है.
टेक्निकल कारणों से 5 मार्च को होने वाली इसरो की जियो इमेजिंग सैटेलाइट की लांचिंग टली